Baccho ki kahaniya/ बच्चों की कहानियां / गांव में शेर / Kids Story /

गांव में शेर हिंदी कहानी ( Baccho ki kahani in hindi )

Baccho ki kahaniya | Baccho ki kahani in hindi | Bachon ki kahani in hindi | बच्चों के लिए कहानियां | बच्चों के लिए कहानियां | बच्चों के लिए कहानियां

गांव में शेर - Baccho ki kahani in hindi

एक शेर ने पूरे गांव में अपना डर फैला रखा था सभी लोग उस शेर से परेशान थे उसे पकड़ने के लिए बहुत बार प्रयास किया लेकिन फिर भी कुछ नहीं हो पाया गांव वाले बहुत ज्यादा डरे हुए थे शेर बहुत ही चलाक था वह बड़ी चालाकी से अपने शिकार को पकड़ता था और खा जाता था

उसी गांव में एक बहुत ही बूढ़ा आदमी रहता था उस बूढ़े आदमी ने कहा की क्या कोई उसे पकड़ नहीं सकता वह हमारे गांव पर हर दूसरे दिन आकर हमला करता है और किसी न किसी को लेकर जाता है हमारा तो इस गांव में रहने का मन भी नहीं करता है घर से बहार बच्चों (baccho ki kahaniya) का निकला भी मुश्किल हो रहा है

Read More: 10 Best short moral stories for Kids

खेत पर भी जाना बहुत जयादा डरवाना साबित होता है कही शेर का हमला न हो जाए ऐसी डर से पूरा गांव परेशान था वो कहते है न की जेहा बड़े-बड़े आदमी काम नहीं आते है वहा छोटा आदमी काम आ जाता है

उसी गांव से एक दिन मंद बुद्धि आदमी गुज़र रहा था और उसने देखा की कोई भी आदमी इस गांव में नज़र नहीं आ रहा ऐसा वैसे होता तो नहीं है लेकिन शायद सभी लोग सो रहे होंगे इसलिए अभी बहार नहीं आ रहे उस आदमी ने एक घर के दरवाजे को खटखटाया और अंदर से आवाज आयी की कौन है

उस आदमी ने कहा की में हू अंदर से आवाज आयी की में कौन उसने कहा की में आदमी हू और मुझे दूसरे गांव जाना का रास्ता पूछना था तुम्हे पता है तो बता दो दरवाजा खुला और अंदर से आदमी आया और उसने कहा की यहां से भाग जाओ नहीं तो शेर आ जाएगा और तुम्हे पकड़ लेगा उस आदमी ने कहा की मेने पहले कभी शेर नहीं देखा और वह दीखता केसा है उस आदमी ने कहा की वो छोड़ो तुम कही जाकर छिप जाओ नहीं तो मारे जाओगे पर वो आदमी नहीं माना और आगे की और चल पड़ा थोड़ी दुरी पर गया ही था की सामने शेर खड़ा था

उसे देख कर उस आदमी ने कहा की अच्छा ये शेर है में तो कुछ और ही समझ रहा था पर ये तो हाथी से बहुत छोटा है हाथी पर भी मेने बहुत बार सवारी की है आज इसकी बारी है शेर ने उस पर हमला किया तो वह बच गया इस बार उसने एक बड़ा पत्थर हाथ में ले लिया और कहा की अगर तुम मुझे नहीं बैठने दोगे तो तुम्हे नहीं छोडूंगा.

इस बार वह हमले के लिए तैयार था और जैसे शेर उस पर कूड़ा तो उसने शेर के सर पर पत्थर से वार कर दिया और शेर वही मर गया और उस आदमी ने कहा की कहा था न की अगर नहीं बैठने दोगे तो मार दूंगा और शेयर जब मर गया तो सभी लोग उसके पास आये और उसके इस काम के लिए धन्यवाद दिया और वह आदमी आगे बढ़ गया

दोस्तों मुसीबत अक्सर छोटी होती है लेकिन हम उसे बड़ा मानते है और कभी भी उससे पीछा नहीं छुड़ा पाते इसलिए मुसीबत को हमेशा छोटी ही माने तभी हम जीत सकते है, आप अगर किसी भी मुसीबत को दूर करने के लिए ठान लेते है तो आप उसे दूर कर सकते है हम इस बात को जानते है मगर कुछ लोग समझते नहीं है.

इसलिए वह हमेशा समस्या से घिरे रहते है. मुसीबत आने पर आपको घबराना नहीं चाहिए. उस पर विचार करना कहहिये. उसके बाद वह मुसीबत दूर हो जाती है.

wordpress.

1 thought on “Baccho ki kahaniya/ बच्चों की कहानियां / गांव में शेर / Kids Story /”

Leave a comment